गंगापार, अक्टूबर 9 -- नव सृजित सहसों विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय थानापुर में स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र में बीईओ सहसों की अध्यक्षता में पहली बार शिक्षकों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानापुर ग्राम प्रधान विजय लक्ष्मी सिंह चंदेल के द्वारा मिशन शक्ति योजना के तहत केट काटकर बैठक का शुभारंभ किया गया। प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का मिशन शक्ति प्रमुख योजना है। जिसके तहत महिलाओं को निडर होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सहसों विकास खंड के प्रथम खंड शिक्षा अधिकारी वरुण कुमार मिश्रा द्वारा मौजूद महिलाओं का उत्सवर्धन किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सहसों ब्लॉक के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र कार्यालय द्वारा कार्य की शुरुआत सभी के सहयोग से शुरू हो गया है। विकास खंड ...