बदायूं, सितम्बर 22 -- नवरात्र और राम बारात के मद्देनजर रविवार को कोतवाली प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। सीओ कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में आयोजित बैठक में आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए दोनों समुदाय के प्रतिनिधियों को त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए। अफवाहों पर ध्यान न देने और विवादों से दूर रहने की अपील की गई। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने कहा संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दें। इस दौरान पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनुज माहेश्वरी, अवढर शर्मा समेत ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...