विकासनगर, नवम्बर 16 -- सहसपुर कोतवाली पुलिस ने रविवार को बाहरी लोगों का सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर दस मकान मालिकों का कोर्ट का चालान किया गया। चार संदिग्धों को कोतवाली में ले जाकर उनसे पूछताछ की गई। पुलिस ने रामपुर, शंकरपुर में अभियान चलाकर किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर दस मकान मालिकों का कुल एक लाख रुपये का कोर्ट चालान काटा, जबकि पुलिस अधिनियम के तहत ढाई हजार रुपये का जुर्माना वसूला। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...