विकासनगर, जुलाई 27 -- सहसपुर ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए रविवार को चुनाव ड्यूटी में लगे नागरिक पुलिस बल समेत अन्य सशस्त्र बलों की ब्रींफिंग की गई। ब्रीफिंग के दौरान मतदान केंद्रों पर नियुक्त सभी सुरक्षा जवानों, अधिकारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए। बताया गया कि सुरक्षा बलों की प्राथमिकता स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है। इस बात का ध्यान रखा जाए कि मतदान केन्द्र और उसके समीप किसी भी राजनैतिक दल का चिह्न और किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग न हो। मतदान स्थल से सौ मीटर के दायरे में सिर्फ मतदाता व पूर्व में अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाए। पीठासीन अधिकारी द्वारा बुलाए जाने के अतिरिक्त कोई भी पुलिस कर्मचारी मतदान स्थल में प्रवेश न करे। सुरक्षा बलों की ब्रीफिंग क...