विकासनगर, सितम्बर 18 -- सहसपुर पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इनमें से एक वारंटी चोरी, एक एनडीपीएस ऐक्ट और एक एनआई ऐक्ट का आरोपी है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि वारंटियों की पहचान इसरार पुत्र जमील, निवासी जंगलात चौकी सहसपुर, अर्जुन सिंह पुत्र जैनेंद्र सिंह, निवासी नेटवाड़ थाना मोरी जिला उत्तरकाशी और महेंद्र सिंह पुत्र शेर सिंह, निवासी ग्राम भूड़ तौली लांघा के रूप में हुई है। तीनों को कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...