मिर्जापुर, दिसम्बर 1 -- हलिया,मिर्जापुर। क्षेत्र के गड़बड़ाधाम स्थित मां शीतला माता के धाम में सोमवार के सहरहवा मेले में मातारानी का दर्शन-पूजन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भोर से ही भक्त सेवटी नदी में स्थान के बाद पुरूष, महिला श्रद्धालु अलग-अलग कतार में लग गए। मंदिर से सेवटी नदी तक, मेन गेट से शिव मंदिर के तरफ से एक किमी दूर तक तीन लाइनों से मंदिर तक पहुंच कर भक्तों ने दर्शन पूजन किया। दूर दराज से श्रद्धालु शाम को आए भक्त सुबह दर्शन पूजन करने के बाद वापस हुए। मेले में प्रसाद की दुकानों से साथ ही मिठाई, बांस के बने बर्तन के अलावा अपनी घर-गृहस्थी के जरूरतों के हिसाब से महिला भक्तों ने खरीददारी की। वहीं बच्चों ने मेले में लगे झूले का आनन्द लिया। सुरक्षा की दृष्टि से मेले के चारों और मंदिर पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। ...