सहरसा, अप्रैल 19 -- देश की तीसरी और बिहार की दूसरी अमृत भारत ट्रेन के 24 अप्रैल से शुरू होने वाली है। इस ट्रेन को सहरसा से नई दिल्ली होकर अमृतसर तक चलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि फिलहाल इस ट्रेन का साप्ताहिक किया जाएगा। यानी कि यात्री सप्ताह में एक दिन ही इसमें यात्रा कर पाएंगे। इसके पीछे भी एक खास वजह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर सहरसा-दिल्ली-अमृतसर अमृत भारत ट्रेन को रवाना कर सकते हैं। नई अमृत भारत ट्रेन का रैक पिछले दिनों सहरसा पहुंच गया। रेलवे अधिकारियों द्वारा लगातार ट्रेन का ट्रायल किया जा रहा है। अब तक ट्रेन के आधे से अधिक कोच की कमीशनिंग हो चुकी है। 20 अप्रैल तक सभी कोच की कमीशनिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा। यह भी पढ़ें- पटना से दिल्ली 11 घंटे में, बिहार को कब मिलेगी तीसरी अमृत भारत; ज...