समस्तीपुर, जून 28 -- समस्तीपुर। आईआरसीटीसी ने एक विशिष्ट सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक रेल पर्यटन योजना दक्षिण भारत के साथ ज्योतिर्लिंग यात्रा की घोषणा की है। इस बाबत शनिवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि यह यात्रा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के माध्यम से आगामी 14 अगस्त को सहरसा से प्रारंभ होगी। यह 12 रात एवं 13 दिन की संपूर्ण समावेशी यात्रा दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कराएगी। यात्रियों को इस विशेष यात्रा के माध्यम से पावन मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग समेत कई प्रसिद्ध मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा। यह पहल भारत सरकार की देखो अपना देश व एक भारत श्रेष्ठ भारत जैसी राष्ट्रीय योजनाओं के अंतर्गत आयोजित की जा रही है, जिनका उद्देश्य भारत के विभिन्न भागों में पर्यटन को प्रोत्साहित करना एवं...