सहरसा, नवम्बर 27 -- शहर में स्वच्छता व स्वास्थ्य की स्थिति होगी बेहतर सहरसा, नगर संवाददाता।अब सहरसा शहर में बेहतर कनेक्टिविटी, आधुनिक सड़कें, और सुनियोजित सुविधाएं होंगी।राज्य सरकार ने राज्य के नौ प्रमंडलीय मुख्यालय को सेटेलाईट शहर के रुप में विकसित करने का फैसला लिया है।जिसमें कोसी प्रमंडल का मुख्यालय सहरसा भी शामिल है।सेटेलाइट शहर के विकसित होने के बाद सहरसा को ग्रेटर सहरसा कहेगें।जिस तरह ग्रेटर नोएडा को विकसित किया गया है। उसी तरह सहरसा शहर को भी विकसित किया जाएगा।शहर से बाहर एक अलग शहर विकसित किया जाएगा।जहां लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलेगी।नई सेटेलाईट टाउनशिप में सड़कें, पार्क, खेल मैदान, सामुदायिक केंद्र जैसी सुविधाओं मिलेगी।यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए नए मार्ग, पार्किंग व्यवस्था,सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने तथा अतिक्रमण हटा...