सहरसा, अगस्त 8 -- सहरसा, नगर संवाददाता। आगामी कुछ महीनों बाद सहरसा यातायात थाना को अपना भवन मिल जाएगा। यातायात थाना के लिए नए भवन का निर्माण किया जाएगा। जिससे यातायात व्यवस्था बेहतर हो सकेगी।सहरसा यातायात थाना भवन के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। इसके निर्माण कार्य पर छह करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। नये यातायात थाना भवन के लिए जिला गर्ल्स स्कूल और डीआरसीसी कार्यालय के बीच में स्थित खाली जमीन का चयन किया गया है। वर्तमान में सहरसा का यातायात थाना सदर थाना परिसर स्थित पुराने थाना भवन से संचालित की जा रही है। जिसके माध्यम से शहर की यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किया जाता है। जिला गर्ल्स स्कूल और डीआरसीसी कार्यालय समीप बनने वाला नया यातायात थाना भवन जी प्लस थ्री स्ट्रक्चर का बनेगा ।जो आधुनिक सुविधाओं और संसाधन से लैस र...