सहरसा, फरवरी 27 -- सहरसा। मैथिली कथा गोष्ठी श्रृंखला सगर राति दीप जरय का 121वां आयोजन 29 मार्च को प्रमंडलीय पुस्तकालय सुपर बाजार में किया जाएगा। सहरसा में कथा भारती के नाम से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बुधवार को पुस्कालय परिसर में बुद्धिजीवियों की बैठक हुई। मैथिली शब्द लोक के तत्वावधान में हुई बैठक में कार्यक्रम की रूप रेखा पर विमर्श किया गया। बताया गया कि गुवाहाटी में हुए कथा गोष्ठी के 120वें आयोजन में सहरसा के प्रतिनिधियों ने यहां गोष्ठी आयोजन का प्रस्ताव दिया था। जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया था। मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में डा. निक्की प्रयदर्शिनी, डा. कमल मोहन चुन्नू, फ़िल्म निर्देशक मनोज श्रीपति, रणविजय राज, ललन झा, शैलेन्द्र शैली, मुख्तार आलम,दिलीप कुमार झा आदि मैथिली साहित्यानुरागी ...