भागलपुर, अक्टूबर 12 -- सहरसा,नगर संवाददाता। पुलिस को रविवार शाम को नयाबाजार चेक पोस्ट के समीप एक बड़ी सफलता मिली। कहरा कुटी की ओर से आ रही चार चक्का वाहन की चेकिंग के दौरान पुलिस ने जग्गा यादव और उसके सहयोगी रूपेश कुमार को एक हथियार और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। इस दौरान वाहन भी जब्त कर लिया गया। हालांकि एक युवक मौके से भागने में सफल रहा है, जिसके खिलाफ कार्रवाई जारी है। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक चुनाव के मद्देनजर बढ़ती पुलिस सक्रियता का शिकार बने। उन्होंने कहा कि शहर और जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसपी के निर्देश पर सभी वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी के पास से बरामद हथियार और कारतूस से पूछताछ जारी है। विशे...