सहरसा, अक्टूबर 5 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब 6 अक्टूबर को सहरसा नहीं आएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम रद्द होने की सूचना मिलते चल रही तैयारी पर ब्रेक लग गया है। पटेल मैदान में बन रहे पंडाल को शनिवार को हटाया जाने लगा। जगह-जगह बैरिकेटिंग के लिए लगाए गए बांस बल्ले को भी खोला जाने लगा है। सीएम आगमन कार्यक्रम रद्द होने की सूचना से लोगों में मायूसी है। बता दें कि जिला प्रशासन ने सीएम आगमन की सूचना मिलते तैयारी में पूरी ताकत झोंक दी थी। कम समय होने के कारण दिन-रात पंडाल निर्माण सहित सुरक्षा व्यवस्था तैयारी किया जा रहा है। सीएम के हाथों से अरबों राशि से जिले की योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन कराना तय कर लिया गया था। 28 साल से अधिक समय से बहुप्रतीक्षित शहर बंगाली बाजार रेलवे ढाला आरओबी निर्माण कार्य का स्थल ...