मधुबनी, जून 27 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। मंगलवार को चलने वाली सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल ट्रेन (05577) के मार्ग में तकनीकी समस्या के कारण बदलाव किया गया है। यह ट्रेन अपने नर्धिारित रूट दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल के बजाय समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर होते हुए आनंद विहार के लिए जाएगी। वापसी में भी 05578 आनंद विहार से खुलकर गरीबरथ स्पेशल इसी रास्ते सहरसा आएगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह बदलाव किसी तकनीकी खराबी के कारण किया गया है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और ट्रेन परिचालन सुचारु रूप से जारी रह सके। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेन की अद्यतन स्थिति जांच लें। यह विशेष गरीब रथ ट्रेन सहरसा से चलकर आनंद विहार तक जाती है और यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी प्रदान करती है। रूट बदलने से ...