मधुबनी, जून 27 -- झंझारपुर । बुधवार की रात आठ बजे सहरसा से खुलकर आनंद विहार जाने वाली 05577 गरीबरथ स्पेशल ट्रेन 14 घंटे देरी से गुरुवार को सवा 12 बजे दिन में झंझारपुर पंहुची। इस ट्रेन से दिल्ली जाने वाले तीन दर्जन से अधिक यात्रियों की पूरी रात झंझारपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर बीती। कई यात्रियों ने बताया कि रात में पूछताछ काउंटर पर ट्रेन के बावत जानकारी देने के लिए कोई मौजूद नहीं था। न ही ट्रेन कितने घंटा लेट है इसकी घोषणा ही किया गया। पूरी रात जागकर बीती। इधर बुधवार को सुबह आनंद विहार से खुलकर सहरसा आने वाली 05578 गरीबरथ स्पेशल भी साढ़े पांच घंटे देरी से झंझारपुर पंहुची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...