सहरसा, सितम्बर 6 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। सहरसा-अमृतसर अमृत भारत ट्रेन का रैक शुक्रवार की सुबह सहरसा पहुंचा। पंजाब के रेल कोच कारखाना कपूरथला से आई रैक को सुपौल में रखा गया है। सहरसा-अमृतसर नई अमृत भारत ट्रेन को 15 सितंबर को प्रस्तावित पूर्णिया कार्यक्रम स्थल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ट्रेन के सहरसा से मानसी, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, मुरादाबाद होकर चलाए जाने की चर्चा है। ट्रेन में 22 कोच लगे रहेंगे। जिसमें जनरल और स्लीपर कोच शामिल रहेंगे। इस ट्रेन की खासियत यह है कि इसका किराया कम है। इसमें 1000 किमी तक सफर का किराया करीब 450 रुपए में तय किया जा सकता है। ट्रेन में पेंट्रीकार की सुविधा होने के कारण कोच के अंदर भोजन की सुविधा मिल जाती है। कवच सिस्टम से लैस इ...