भागलपुर, जुलाई 1 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत टीओपी एक प्रभारी वरूण कुमार शर्मा के नेतृत्व में सिमराहा रजवाड़ा टोला में छापेमारी कर 80 लीटर देसी चुलाई शराब साथ बरामद किया गया। जबकि कार्रवाई के दौरान फरार चार कारोबारी जयकुमार यादव, राजकुमार यादव, सुनील यादव, लालकुन यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को सिमराहा रजवाड़ा टोला में देसी शराब बनाने की गुप्त सूचना मिली थी ।जिसके आधार पर देर रात कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देसी चुलाई शराब जब्त किया। हालांकि देसी शराब बनाने वाले चारों कारोबारी भागने में सफल रहे। सिमराहा रजवाड़ा टोला में कई बार छापेमारी हो चुकी है। जहां बडे पैमाने पर देसी शराब बनाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...