भागलपुर, फरवरी 24 -- सहरसा। सोनवर्षा राज थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया है। सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध विदेशी शराब से लदी हाइवा गाड़ी को जब्त किया है। चेकिंग के दौरान हाइवा गाड़ी से करीब 3 सौ कार्टन अवैध विदेशी शराब बरामद हुआ। बरामद शराब की कुल मात्रा 27 सौ लीटर है। पुलिस मामले की छानबीन कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है। हाल के दिनों में सहरसा पुलिस द्वारा काफी दिनों बाद इतनी मात्रा में शराब की खेप बरामद करने मे सफलता हासिल किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...