भागलपुर, अप्रैल 26 -- सहरसा। एक संवाददाता आगामी 30 अप्रैल को अक्ष्य तृतीय पर्व मनायी जाएगी। पंडित तरूण झा ने बताया कि वैशाख महीने के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। इस साल 30 अप्रैल को है। वैसे तृतीया तिथि 29 अप्रैल को संध्या में 08.18 से शुरू होकर,30 अप्रैल को शाम 06.05 के बाद समाप्त होगी। इस दिन मंगल कार्य करना शुभ माना जाता है। उन्होंने कहा मिथिला विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार, इस बार अक्षय तृतीया 30 अप्रैल,बुधवार को पुरे दिन ही मनाया जायेगा,वैसे विशेष शुभ मुहूर्त सुबह 06.15 से दोपहर के 12.30 बजे तक होगा। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा एवं उनकी चरण पादुका की पूजा का विशेष महत्व है। इस दिन दान का सर्वाधिक महत्व होता है। अक्षय का अर्थ ही है, जो कभी क्षय ना हो,शास्त्र के अनुसार मान्यता है की आज किया हुआ दान ...