भागलपुर, अप्रैल 8 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। सहरसा मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएच एनएच 107 में बैजनाथपुर पुलिस ने सोमवार की रात एक कार में सवार तीन युवक को एक देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस व दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अमर ज्योति ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक कार में हथियार से लैस होकर तीन युवक की घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा है।जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बैजनाथपुर पुलिस ने एनएच एनएच 107 ओम चिमनी के पास से पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरू कर दिया। इसी क्रम में एक टाटा टयागो कार से मधेपुरा वार्ड नंबर 15 निवासी राजेश रंजन, पतरघट थाना क्षेत्र के सूरमाहा गांव निवासी मुकेश कुमार एवं सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप गांव निवासी गोलू कुमार को एक देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस व दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया ह...