भागलपुर, नवम्बर 10 -- सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ स्थित एक सुनसान घर में चोरों ने जेवरात सहित रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीडित गृहस्वामी विजय कुमार गुप्ता महिषी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे थे। चुनाव प्रचार को लेकर क्षेत्र में रहने के दौरान घर में चोरी की घटना हो गई ।पीडित ने बताया कि पत्नी घर में थी लेकिन छठ पूजा के कारण गांव चली गई थी। इसी दौरान चोरों ने 25 हजार रूपये व 17 हजार रूपये का जेवरात चोरी कर लिया। पीडित के चुनाव खत्म होने के बाद घर आने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। मामले में पुलिस ने गृहस्वामी के आवेदन पर थाना में मामला दर्ज कर लिया है और कारवाई की जा रही है। पीडित की सूचना पर सदर थानाध्यक्ष व सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...