भागलपुर, सितम्बर 12 -- सहरसा, विधि संवाददाता। कोर्ट परिसर में 13 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार झा के निर्देशानुसार 11 बेंचों का गठन किया गया है । सब जज सह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निशा कुमारी ने सभी बेंचो पर न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ता गण तथा मामलों से संबंधित जिले के विभागीय पदाधिकारी को तैनात किया है । लोक अदालत में सभी तरह के छोटे-मोटे सुलहनीय मामलों का निष्पादन किया जाएगा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...