भागलपुर, जुलाई 21 -- सहरसा, नगर संवाददाता सदर अस्पताल परिसर में लगातार चोरी की घटना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लेकिन अस्पताल प्रबंधन चोरी की घटनाओं को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है। इधर बीते कई दिनों से सदर अस्पताल के पुराने भवन स्थित दीदी की रसोई समीप बंद अस्पताल के गेट से दिनदहाड़े एक लोहे का ग्रिल बाहर निकाल कर उसे ई रिक्शा के ऊपर रख कर ले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसको लेकर लोगों ने लोहे का ग्रिल चोरी कर बिक्री के लिए ले जाने की आंशका व्यक्त किया है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हिंदुस्तान अखबार नहीं करता है। वहीं इस संबंध में जब अस्पताल प्रबंधक सिमपी कुमारीने जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि ग्रिल चोरी की घटना नहीं हुई है। सहरसा: दुकान में चोरी की रिपोर्ट दर्ज सहरसा।सदर थाना क्षेत्र के गंगजला निव...