भागलपुर, नवम्बर 24 -- सहरसा। बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के बनमा गैस गोदाम के समीप सोमवार की अहले सुबह सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कैंजरी गांव से शादी समारोह से सलखुआ लौट रहे एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति घने कुहासे के कारण सड़क किनारे स्थित गहरे गड्ढे में गिर गए । बाइक पर सवार दरोगी प्रसाद यादव और गौरव कुमार दोनों गहरे पानी में जा गिरे। हादसे में दरोगी प्रसाद किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे। लेकिन 22 वर्षीय गौरव कुमार पिता रामकुमार यादव गहरे पानी में डूब गया। मामले का पता चलने पर स्थानीय लोगों ने युवक का शव बाहर निकाला।सूचना मिलते ही बनमा ईटहरी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...