भागलपुर, फरवरी 1 -- पतरघट, एक संवाददाता। कम्पलेक्स सेंटर रामजानकी हाईस्कूल पीपरा में शुक्रवार को संकुल स्तरीय टीएलएम मेला 2025 आयोजित किया गया। जिसमें गोलमा संकुल के दो मिडिल और पांच एनपीएस स्कूल का वर्ग एक से पांच तक के बच्चों को नवाचार विधि से टीएलएम से निर्मित प्रोजेक्ट तैयार कर टीएलएम मेला में प्रस्तुत किया गया। सभी स्कूलों द्वारा कुल तीस प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया गया। जिसमे निर्णायक मंडल द्वारा सभी प्रोजेक्ट को देखते संबंधित शिक्षकों से पूछताछ भी किया गया। निर्णायक मंडल द्वारा प्रोजेक्ट का चुनाव कर परिणाम घोषित किया गया। जिसमे म.वि. गोलमा को प्रथम स्थान, एनपीएस पीपराघाट को द्वितीय, एनपीएस मोतिपोखर तृतीय, एनपीएस बासाटोला चौथा और म.वि. पीपरा को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ। मौके पर बीआरपी सह निर्णायक राजेंद्र यादव, एचएम सह निर्णायक आंनद कुम...