भागलपुर, सितम्बर 16 -- सिमरी बख्तियारपुर, प्रतिनिधि। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के गोछारी बहियार में रविवार की रात 27 वर्षीय महिला कलावती देवी का शव बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका चार बच्चों की मां थी और रोजाना की तरह रविवार को भी वह खेत की ओर गई थी, लेकिन देर रात उसका शव संदिग्ध अवस्था में मिला। सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पहुंचा तो गांव में मातम के साथ-साथ आक्रोश भी उमड़ पड़ा। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को एनएच-107 पर रखकर सड़क जाम कर दिया। सुबह छह बजे शुरू हुआ यह जाम करीब साढ़े दस बजे प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हुआ। ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि कलावती देवी की हत्या की गई है। शव की हालत देखकर यह साफ प्रतीत हो रहा था कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। कई ग्रामीणों ने यह भी आशंका जताई कि मह...