भागलपुर, दिसम्बर 8 -- महिषी एक संवाददाता। महिषी प्रखण्ड के किसानों को फसल क्षतिपूर्त्ति देने की मांग के समर्थन में सोमवार को विधायक गौतम कृष्ण के आह्वान पर प्रखण्ड राजद कार्यकर्त्ता सहित क्षेत्रीय किसानों ने प्रखण्ड कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया। राजद प्रखण्ड अध्यक्ष शम्भू मुखिया की अगुवाई में हुए धरना में वक्ताओं ने कहा कि विगत दिनों आये तूफान एवं अतिवृष्टि से क्षेत्र के किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया था, लेकिन जिला द्वारा क्षति का आकलन शून्य कर भेजा गया था, जिसकारण सरकार द्वारा जिन जिन जिलों का नाम फसल क्षतिपूर्त्ति के लिए चयनित किया गया। उसमें सहरसा जिला का नाम शामिल नहीं है। सहरसा जिला को फसल क्षतिपूर्त्ति नहीं मिलने से इस क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। धरनार्थियों ने सरकार से सहरसा जिला में भ...