भागलपुर, जुलाई 28 -- सहरसा।सदर थाना क्षेत्र के गंगजला निवासी नीलिमा देवी ने अपनी खरीदी जमीन चाहरदीवारी तोड़कर रंगदारी मांगने और जबरदस्ती कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित के आवेदन पर गंगजला निवासी मो अशरफ सहित एक दर्जन से अधिक अज्ञात के खिलाफ हथियार से लैस होकर चाहरदीवारी तोड़ने, मना करने पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने, ढाई लाख का चेन छिनतई करने पति दिवाकर सिंह साथ मारपीट कर दस हजार रुपये छिनतई का रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित महिला के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...