भागलपुर, जून 21 -- सहरसा। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में शनिवार को 11वें अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर के पटेल मैदान सहित अन्य जगहों पर में योग दिवस आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जिले के सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं, स्कूल, घरों में लोगों ने विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास किया। पटेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विधायक डॉ आलोक रंजन, मेयर बेन प्रिया सहित अन्य शामिल हुए। हर साल 21 जून को दुनिया भर मे अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...