भागलपुर, मई 23 -- सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के कोसी कालोनी स्थित एक जर्जर भवन में 26 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कोसी चौक निवासी अश्विनी कुमार के रूप में हुई। जो कोसी चौक पर ही पान दुकान करता था। मामले की जानकारी मिलने पर पहुंचे मुख्यालय डीएसपी केपी सिंह ने बताया कि बेरहमी से हत्या की गई है। फोरेंसिक टीम छानबीन कर रही ।मृतक के परिजनों ने बताया कि अश्विनी रात करीब साढे आठ बजे से गायब था।मृतक का शव दूरदर्शन के पुराने जर्जर भवन में मिला है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...