भागलपुर, जुलाई 19 -- सहरसा। एक संवाददाता सौरबाजार थाना क्षेत्र के नादो पंचायत के वार्ड दो अंदौली निवासी रविन्द्र तांती ने अपने पुत्र की मौत को लेकर मामला दर्ज कराया है।पीड़ित के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित पिता ने आवेदन देकर बताया कि गाड़ी नंबर बीआर 43 आर 2765 चला रहे गांव के ही मनोज शर्मा के पुत्र धीरो शर्मा, नीतीश कुमार द्वारा मेरे पुत्र रोहित कुमार को धक्का मारा गया। जिसके कारण उसकी मौत हुई है। मृतक रोहित कुमार 21 जुन को समदा चौक जा रहा था। इसी दौरान जगदेव प्रतिमा के समीप बाइक से धक्का लग गया था।जख्मी के गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया था।जहां 2 जुलाई को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़ित के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी ...