भागलपुर, जुलाई 7 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानी बाग में मोहर्रम पर्व को लेकर लगे डिज्नीलैंड मेला से अज्ञात चोरों ने एक मोटरसाइकिल की चोरी कर मौके से भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। पीड़ित बाइक चालक मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र के निवासी मो. तौकीर ने बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। थाना में दिए आवेदन में उन्होंने कहा कि वह दो-तीन दिन से अपने ससुराल बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के माखन टोला में रह रहे थे। रविवार की रात करीब दस बजे वह रानीबाग स्थित डिज्नीलैंड मेला घूमने गए थे। जहां उसने अपनी बाइक चरित्र मल्लिक घर के समीप लगाकर मेला घूमने चला गया। जब वह मेला घूम कर वापस लौटा तो जहां उसने बाइक लगाई थी वहां से उसकी बाइक गायब थी। हालांकि उसने आसपास अप...