भागलपुर, अगस्त 5 -- सलखुआ, एक संवाददाता। ग्रामीण कार्य विभाग सिमरी बख्तियारपुर द्वारा सलखुआ प्रखंड के कोसी बांध बहुअरवा से गोरियारी चौक तक को जोड़ने वाली सड़क में उटेशरा व चकला के बीच कई जगह रेनकट व सड़क टूट जाने से राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। हल्की बारिश में ही सड़क पर ढाई से तीन फीट गढ्ढे व रेनकट बन जाने की वजह से हर वक़्त लोगों को दुर्घटना की आशंका लगी रहती है। वहीं रात के समय लोग गढ्ढे में गिरकर दुर्घटना के शिकार होते हैं। बतातें चलें कि वर्ष 2023 दिसम्बर माह में सड़क का मरम्मती कार्य किया गया था। सड़क मरम्मती के समय गुणवत्ता में अनदेखी किये जाने को लेकर ग्रामीणों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन भी किया। बाबजूद संवेदक जैसे तैसे कार्य कर राशि का दुरुपयोग कर पुराने सड़क पर ही कालीकरण कर दिया। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाते कहा कि ना तो सड़क ...