भागलपुर, नवम्बर 15 -- सहरसा। एक संवाददाता नगर निगम कार्यालय में एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर कर्नल वी सत्यनारायण, सूबेदार मेजर मो रकीब और मेजर गौतम का स्वागत किया गया। अधिकारियों ने एनसीसी द्वारा किए जा रहे कार्यों, मिशन और विजन पर विस्तृत जानकारी साझा की। बैठक में नगर निगम से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक संवाद हुआ। महापौर बैन प्रिया ने आश्वस्त किया कि एनसीसी कैडेट्स के प्रशिक्षण को ध्यान में रखते हुए सहरसा एवं कोशी क्षेत्र में बेहतर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। यह मुलाकात समन्वय और सहयोग को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...