सहरसा, जून 8 -- सोनवर्षा राज एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार शनिवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। सुबह सात बजे से विभिन्न मस्जिदो सहित नगर पंचायत स्थित ईदगाह में नमाज अदा की गई। नमाज की इमामत करते हुए अमन-चैन व भाईचारे की दुआ कराई गई। हजारों लोगों ने एक साथ हाथ उठाकर मुल्क की तरक्की, अमन-चैन और भाईचाई की दुआ मांगी। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इसके बाद कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ। बकरीद त्योहार के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।क्षेत्र के लगमा, सिर्रही, शाहपुर, शाहमौरा, सोहा, सोनवर्षा राज, दुअनियां, हरिखंड, विराटपुर, खजुरहा, बरैठ, मंगवार, मोकमा, अतलखा, बडसम, सरौनी मधेपुरा, महुआ बाजार, सहसौल, बैठमुशहरी, रघुनाथपुर, काशनगर, पडरिया, कोपा,बडगांव आदि पं...