भागलपुर, जुलाई 25 -- सहरसा। सहरसा के एक रिसोर्ट में राजद महानगर इकाई द्वारा मतदाता बचाओ अभियान 2025 को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महानगर जिलाध्यक्ष ई कौशल यादव ने की। मुख्य संयोजक डॉ प्रेम कुमार गुप्ता व प्रदेश महासचिव राम सागर पासवान ने आरोप लगाया कि गरीब और वंचित तबकों के वोटर का नाम एनडीए के इशारे पर वोटर लिस्ट से हटाया जा रहा है। पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह व पूर्व विधायक अरुण कुमार ने बीएलए के माध्यम से वोटर वेरीफिकेशन कार्य को सक्रियता से कराने की बात कही। बैठक में जिला, महानगर, महिला, युवा और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...