भागलपुर, फरवरी 22 -- सहरसा। एक प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित काली मंदिर के मुख्य द्वार एवं दान पेटी का ताला तोड़‌कर चोरी करने की कोशिश किया गया। पुजारी विमल किशोर झा ने बताया कि नया बाजार स्थित काली मंदिर का ताला एवं मंदिर स्थित दाल पेटी का ताला तोड़कर चोरी कर रहा था। ताला टूटने की आवाज से मंदिर के अगल-बगल के लोग जग गए। लोगों ने मौके से चोर को पकड़कर डायल 112 को सूचना दिया।जिसके बाद पुलिस चोर को गिरफ्तार कर थाना ले गई। मामले में मंदिर पुजारी ने सदर थाना में आवेदन देकर धराए चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...