भागलपुर, फरवरी 8 -- पतरघट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पतरघट पंचायत स्थित मानिकपुर में अगामी अखिल भारतीय भगैत सम्मेलन को लेकर शनिवार को मालाधारी गौसाय यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण से पूर्व गौसाय यादव के यहां भगवती घर के आगे आचार्य राधे दास के द्वारा वेद मंत्रोच्चारण के साथ शुभारंभ किया गया। अखिल भारतीय भगैत सम्मेलन के ध्वजारोहण माघ शुक्ल पक्ष एकादशी में ही किया जाता हैं। वही अखिल भारतीय भगैत सम्मेलन के सभापति नवल किशोर यादव ने भगैत गाकर गाजे बाजे के साथ ध्वजारोहण के लिए नगर भ्रमण किया। पंजियार के साथ ध्वजा लेकर पतरघट पंचायत के सभी टोला मुहल्ला का भ्रमण करते मानिकपुर के हनुमान मंदिर के प्रांगण में ध्वजारोहण कार्यक्रम का सम्पन्न किया। भगैत सम्मेलन के संचालक इंजीनियर सहदेव यादव ने बताया कि अगामी चैत माह के शुक्ल पक्ष एकादशी ...