भागलपुर, जनवरी 6 -- सहरसा। पुलिस अधीक्षक हिमांशु के द्वारा पुलिस केंद्र सहरसा में चल रहे नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों के बैरेक का निरीक्षण क़िया गया। एसपी ने बैरक निरीक्षण के क्रम में साफ -सफाई एवं स्वच्छता का जायजा लिया गया।उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।मौके पर एसपी के अलावा पुलिस लाइन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। पुलिस केंद्र सहरसा में नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों का बुनियादी प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। जो करीब नौ महीने तक जारी रहेगा। एसपी द्वारा लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया जाता है और आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाता है ।वहीं पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस केंद्र के विभिन्न कार्यालयों के कार्यों का निष्पादन क़िया गया ।साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की...