भागलपुर, दिसम्बर 11 -- सिमरी बख्तियारपुर। बुधवार की रात इलाज के दौरान बिहार पुलिस के 56 वर्षीय जवान लाल पासवान की मौत हो गई। बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के बघमारा टोला निवासी पासवान पिछले छह माह से गंभीर रूप से बीमार थे और पटना सहित कई जगहों पर उनका उपचार चल रहा था। अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिवारवालों ने उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी सविता देवी बार-बार बेहोश हो जा रही थीं, जबकि पुत्र सुभाष कुमार और सातों पुत्रियाँ अपने पिता का शव देखकर फूट- फूटकर रो पड़ीं। रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने घर पहुचकर परिवार को ढांढस बंधाया। मुखिया मुकेश शर्मा, पैक्स अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव, राजकिशोर यादव और अन्य स्थानीय लोगों ने भी पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।...