भागलपुर, अगस्त 2 -- सौरबाजार । संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के कांप पूर्वी पंचायत में शनिवार दोपहर एक लड़के की बिजली करंट लगने से मौत हो गई है। परिजन ने बताया कि कांप पूर्वी पंचायत के ठेंगहा गांव निवासी मनोज यादव के करीब 15 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार घर से बहियार की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक बिजली के खंभे से तार लटक रहा था। जिसकी चपेट में आने से करंट लग गयी। जिसके बाद परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सौरबाजार लाया । जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया।इधर घटना से पुरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि बिजली की करंट से अखिलेश कुमार की मौत की सुचना मिला था पोस्टमार्टम कराया...