भागलपुर, मार्च 3 -- सहरसा। जिले के महिषी थाना क्षेत्र के बलुआहा पुल पर सोमवार को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगने से जख्मी युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए महिषी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिषी थानाध्यक्ष जयशंकर कुमारने बताया कि व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान अभी नई हुई है। मृतक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की घटना को लेकर लोगों मे दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...