भागलपुर, दिसम्बर 1 -- कहरा। एक संवाददाता बिहार पेंशनर समाज के बनगांव शाखा का नई कमिटी का चयन किया गया। पर्यंवेक्षक परमेश्वर खाँ एवं चंदन मिश्र के देखरेख में प्रमोद शंकर झा को सभापति, सुरेश खाँ एवं विश्वनाथ खाँ को उपसभापति चुना गया । वहीं रविन्द्र नाथ झा को सचिव, अमर कांत झा एवं भगवान झा को संयुक्त सचिव तथा कैलाश चन्द्र खाँ को कोषाध्यक्ष के रूप में चयन किया गया। कार्य कारणी में लक्ष्मण खाँ, सुवंश खाँ, यमुना कांत मिश्र, श्याम सुन्दर झा, सिया राम झा, नुनु महतों, अम्बुज कुमार, विश्वम्बर झा शामिल किए गए । इस मौके पर पेंशनर समाज के कई सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...