भागलपुर, दिसम्बर 3 -- सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ निवासी 40 वर्षीय मनोज कुमार साह की इलाज के दौरान रमेश झा रोड स्थित निजी क्लिनिक में मौत हो गई। मृतक सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कबाड़ का कारोबार करता था ।परिजनों ने सौरबाजार पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों पहले सौरबाजार पुलिस पर एक चोरी मामले में पूछताछ करने के लिए ले गई थी। जिसे दूसरे दिन छोड़ा गया। इसी दौरान पिटाई की गई। जिसके बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तबीयत खराब होने के कारण निजी क्लिनिक में ले जाया गया। जहां बुधवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...