भागलपुर, जुलाई 25 -- सलखुआ। सुबह में रोजाना की तरह घर से घूमने निकले पंचायत समिति सदस्य अजय चौधरी को सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरदह पंचायत के काझी में हथियारबंद बदमाशों ने दो फायरिंग किया, जिसमें एक गोली उसके हाथ में लगते हुए निकल गया। जिसकी सूचना मिलने पर परिजनों की मदद से उपचार हेतु सलखुआ अस्पताल ले जाया गया। जहां बेहतर इलाज हेतु सहरसा रेफर करने की बात कही गई है। वहीं इस मामले में पंचायत समिति सदस्य के भाई पंकज कुमार निराला ने बताया कि गोली चलाने वाले दो लोगों की पहचान हुई है। उपचार के बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...