भागलपुर, अगस्त 5 -- सहरसा, प्रतिनिधि। छात्र मुरारी कुमार मंयक ने बताया कि बीएनएमयू मधेपुरा द्वारा आयोजित एमएड इंट्रेंस टेस्ट को लेकर छात्रों में असंतोष फैल गया है। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही एवं पारदर्शिता की कमी के कारण पूरे प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गये हैं। छात्र प्रतिनिधि छात्रों में भ्रम एवं बेचैनी का माहौल बना हुआ है। छात्रों की ओर से विश्वविद्यालय कुलपति, परीक्षा नियंत्रक एवं कुलाधिपति को एक तीव्र मांगपत्र सौंपा गया है।जिसमें स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि 24 घंटे के भीतर नामांकन की तिथि घोषित नहीं की जाती है एवं मेरिट लिस्ट से छेड़छाड़ की गयी तो विवश होकर छात्र विश्वविद्यालय परिसर में तालाबंदी, प्रदर्शन एवं आमरण अनशन जैसे कदम उठाने को बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...