भागलपुर, मार्च 7 -- सहरसा। बिहरा थाना पुलिस ने सत्तर कटैया बाजार में छापेमारी कर नशीली दवा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। बिहरा थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सत्तर कटैया बाजार में नशीली दवा का कारोबार किया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुये एक तस्कर को नशीली दवा के साथ गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान तस्कर और पुलिस के बीच काफी विवाद भी हुआ। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशीली दवा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। बिहरा थाना पुलिस द्वारा मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...