भागलपुर, फरवरी 16 -- सहरसा। जिले के महिषी थाना क्षेत्र के तेलवा गांव में धारदार हथियार से हमला कर एक युवती की हत्या कर दी गई। जबकि दूसरी भी गंभीर रूप से जख्मी है। मृतक और जख्मी युवती दोनों सहेली है। जानलेवा हमला में दोनों को जख्मी कर दिया गया। जिसमें पुनम कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी मुसनी कुमारी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई है। मामले की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, महिषी थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार, जलई ओपी प्रभारी ममता कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन किया। पुलिस ने मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस प्रेम प्रसंग सहित अन्य पहलुओं पर छानबीन कर रही है। घटना को लेकर कई तरह की बातें कहीं जा रही है।फोरेंसिक टीम मामले में साक्ष्य संकलन कर रही है। घटना की जानकार...