सहरसा, जून 8 -- सिमरी बख्तियारपुर। बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के एनएच-107 स्थित मुरली गांव के समीप शनिवार की दोपहर बाद बाइक सवार युवक को चार पहिया वाहन ने धक्का मार दिया। जिससे बाइक चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया। जख्मी रसलपुर पंचायत के वार्ड 4 मुरली गांव निवासी मो दिलशाद अपने बाइक से एक युवक के साथ मुरली से बख्तियारपुर की दिशा में जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार की चार पहिया वाहन ने धक्का मार कर फरार हो गया। धक्का लगने से दिलशाद बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। थानाध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने बताया पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...