भागलपुर, जून 21 -- सोनवर्षा राज । एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार सोनवर्षा राज में चल रहे दवा दुकानों में शुक्रवार को ड्रग्स इंस्पेक्टर पंकज कुमार भारती द्वारा औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया। निरीक्षण से डीआई ने कई दवा की दुकानों में बिकने वाली दवा,लाइसेंस,स्टॉक पंजी, विपत्र एवं प्रतिबंधित दवाओं आदि की छानबीन करते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश दिया। ड्रग्स इंस्पेक्टर पंकज कुमार भारती ने कहा की ऊपर से निर्देश मिलने के बाद उस दवाई की जांच मेडिकल दुकानों में की गई है।जिन दवा दुकानदारों के दवा का विपत्र नहीं मिला उसने अन्य दुकान में जांच के दौरान विपत्र उपलब्ध करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...